सुविधा:जेईई, नीट परीक्षार्थियों के लिए आज से चलेंगी 40 नई ट्रेनें, देश में जल्द शुरू होंगी 100 और स्पेशल ट्रेनें, इनमें बिहार को मिल सकती हैं 10
कोरोना काल में जेईई मेन्स, एनईईटी व एनडीए के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 20 जोड़ी यानी 40 मेमू-डेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। छात्रों को सेंटर तक आने-जाने की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की गई थी। इसी के मद्देनजर 2 सितंबर से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। सीपीआरओ राजेश कुमार बोले-इन ट्रेनों के रूट वाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं।
जेईई मेन्स, नीट और एनडीए के परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी ये ट्रेनें
जल्द शुरू होंगी 100 और स्पेशल ट्रेनें, इनमें बिहार को मिल सकती हैं 10
कोरोना काल में अनलॉक 4.0 शुरू होने वाला है। ऐसे में फिर से 100 और ट्रेनें पटरी पर जल्द लौटेंगी। लॉकडाउन के दौरान बंद होने के बाद तीसरे फेज में रेलवे फिर से 100 ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की तैयारी में है। पूर्व मध्य रेल से 10 ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें दानापुर मंडल से छह ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
input-Bhaskar