BusinessTop NewsTrending

बड़ी खबर- आ गए सितंबर महीने के लिए LPG रसोई गैस सिलेंडर के नए दाम, यहां करें चेक…

Share

नई दिल्ली:LPG Gas Cylinder Price Today 1 Sep 2020: एक ओर जहां पेट्रोल (Petrol) की महंगाई ने आम लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं दूसरी ओर सितंबर महीने के लिए जारी की गई एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price 1 September 2020) की कीमतों ने बड़ी राहत दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस की कीमतों में अगस्त की ही तरह सितंबर में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर हैं. हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों को घटा दिया है.

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम घटे
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के अन्य शहरों में भी गैर-सब्सिडाइज्‍ड घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर रखे हैं. IOC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर 2 रुपये तक सस्ता हो चुका है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाली रसोई गैस की कीमत 2 रुपये घटकर 1133.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. कोलकाता और मुंबई में भी दाम 2 रुपये घटकर क्रमश: 1196.50 रुपये और 1,089 रुपये हो गया है. वहीं चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर का दाम 3 रुपये घटकर 1250 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

1 जुलाई के बाद नहीं बढ़ीं गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैंस की कीमतें
रसोईं गैस (LPG Gas Cylinder Price Today) की दर भी एक जुलाई के बाद नहीं बढ़ी है. एक जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में एक रुपये बढ़ा कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था. इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं. रसोईं गैस फरवरी में 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गयी थी. ग्राहकों को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है.


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!