पटना में बड़ी घटना:बिहार सैन्य पुलिस के जवान ने महिला कॉन्स्टेबल को मार डाला, फिर खुद सिर में गोली मारकर खुदकुशी की
राजधानी पटना के एयरपोर्ट के पास स्थित बीएमपी (बिहार सैन्य पुलिस) वन कैंप में मंगलवार सुबह पुरुष कॉन्स्टेबल ने महिला कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर बीएमपी में रह रहे अन्य कॉन्स्टेबल पहुंचे। दोनों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची। पटना पुलिस के अधिकारी सूचना मिलने के बाद बीएमपी कैंप पहुंचे। जवान का नाम अमर और महिला सिपाही का नाम वर्षा है। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय वर्षा महिला सिपाहियों के ठहरने के लिए बने रूम में थी तभी अमर वहां पहुंच गया। वर्षा के साथ उसकी कुछ कहासुनी हुई। वर्षा बिस्तर और ट्रंक के बीच खड़ी थी। अमर ने अपने राइफल से वर्षा को गोली मार दी। गोली लगते ही वर्षा वहीं फर्श पर गिर गई। इसके बाद अमर ने उसी राइफल से खुद के सिर में गोली मार ली। गोली लगते ही अमर भी वर्षा के पास ढेर हो गया।
Input-Bhaskar