Bihar:रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने बेडरूम में रंगे हाथ पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ..

Share

गोपालगंज-युवक रात के अंधेरे में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया, लेकिन परिवार वालों को इसकी भनक लग गई। उन्‍होंने उसे बेडरूम से खींचकर सड़क पर निकाला। शोर सुनकर भीड़ भी जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने उसका जो हाल किया, उसे जान कर आपकी रूह कांप जाएगी। भीड़ ने उसे निर्वस्‍त्र कर रात भर पीटा। इस दौरान उसके पैर में रस्सी बंधकर कई किलोमीटर तक घसीटा गया। घटना गोपालगंज के कुचायकोट स्थित मुर्गिया गांव की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

परिवार के हत्थे चढ़ गया प्रेमिका से मिलने गया युवक

मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के मुर्गिया गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया एक युवक प्रेमिका के स्वजनों के हत्थे चढ़ गया। उन्‍होंने उसे पकड़ कर हाथ-पैर बांध व कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद गांव में घसीटते हुए उसे जमकर पीटा। कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर भीड़ ने युवक को छोड़ दिया। इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

घायल अस्‍पताल में भर्ती, पुलिस ने शुरू की जांच

वीडियो वायरल होने पर घटना की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस मुर्गिया गांव पहुंची तथा घायल युवक को अपी सुरक्षा में लेकर अस्‍पताल में भर्ती कराया। थानाध्‍यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ग्रामीणों के अनुसार युवक की शादीशुदा प्रेमिका चार बच्चों की मां भी है। इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने फिलहाल कोई भी जानकारी देने से इनकार किया।

कानून हाथ में ले खुद तालिबानी फैसला करने की निंदा

घटना को लेकर तरह-तर‍ह की चर्चाएं हो रहीं हैं। कई स्‍थानीय लोगों ने कहा कि युवक ने गलती की तो इसके लिए देश का कानून था। उन्‍होंने कानून हाथ में लेकर खुद ही ऐसी तालिबानी सजा देने के फैसले की निंदा की है।

input-Jagran


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!