Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर; नल जल योजना में भ्रष्टाचार की हद्द पार, 20 लाख रुपया का हुआ बंदरबांट, जानिए पूरा मामला

Share

मुजफ्फरपुर- नल जल योजना में लाखों रुपये की बंदरबांट का एक और मामला सामने आया है। सरैया की बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत के वार्ड एक में दो योजनाओं में गड़बड़ी पकड़ी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद बीडीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से इस मामले में दोषी वार्ड सदस्य, सचिव व एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी है।

नल का कनेक्शन नहीं दिया गया

बीडीओ ने तकनीकी सहायक की रिपोर्ट के आधार पर यह अनुमति मांगी है। इसमें कहा गया है कि उक्त पंचायत के वार्ड एक में भाग एक व दो योजनाओं की जांच की गई। इसमें पाया गया कि पाइप की गहराई अधिकतम दो फीट ही है। स्ट्रक्चर भी अधूरा है। नल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। चैंबर भी नहीं बना है। इसके अलावा फेरूल व ग्रेवल का भी प्रयोग नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार वार्ड क्रियान्वयन समिति ने राशि की निकासी कर ली है। मगर, कार्य अपूर्ण है। योजना का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा गया था। मगर, ऐसा नहीं किया गया। एक योजना 11 लाख 76 हजार व दूसरी 11 लाख 20 हजार की है। इसमें से दस-दस लाख रुपये की निकासी कर इसकी बंदरबांट कर ली गई। इसे देखते हुए वार्ड सदस्य गिरजा देवी, सचिव भोला महतो व एजेंसी जीएम इंटरप्राइजेज के दीपक तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए।

input-Jagran


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!