दोनवा में डेढ़ सौ वर्षो का टूटा रिकार्ड नहीं हुई रोड़े बाजी
मुज़फ़्फ़रपुर : सकरा थाना क्षेत्र के दोनवा स्थित ऐतिहासिक कर्बला के मैदान में हर साल की तरह इस साल न तो ताजिया का मिलन हुआ और नही कोई जुलूस निकाली गई ।इतना ही नहीं डेढ़ सौ वर्षों से चली आ रही रोड़े बाजी की घटना को करोना के इस संकट के घड़ी में विराम लग गया। प्रशासनिक महकमा व आम लोगो ने राहत की सांस ली ।बताते चलें कि ऐतिहासिक कर्बला के मैदान में प्रत्येक वर्ष ताजिया मिलन के दौरान रोड़े बाजी की घटना को अंजाम दिया जाता था जिसमें प्रशासनिक महकमा के अलावे ग्रामीण चोटिल होते थे । परंतु करोणा के कारण प्रशासन के द्वारा शक्ति बढ़ती जाने के कारण इस वर्ष गांव से बाहर ताजिया जुलूस को निकालने पर पाबंदी लगा दी गई थी जिसके कारण एक जगह ताजिया का मिलन नहीं हो सका जिससे रोडे बाजी व मारपीट की घटना नहीं घटी । सकरा प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन ने कहा कि क्षेत्र किसी भी तरह की घटना नहीं घटी है। श्री मोहन ने बताया कि रघुनाथपुर दोनवा पंचायतों के ग्रामीणों के द्वारा जुलूस निकालने का प्रयास किया गया था प्रशासनिक को मामले की जानकारी हुई तो उसे समझा-बुझाकर रोक दिया गया है। जुलूस नहीं निकाली गई है । क्षेत्र में शांति पूर्वक मोहर्रम के पर्व को मनाया गया है कहीं भी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया गया है ।