मुजफ्फरपुर के सकरा में अतिक्रमण खाली करने के विवाद में तलवारबाजी, तीन जख्मी
सकरा थाना क्षेत्र की रामपुर मणि पंचायत अंतर्गत चकदह पचदही गांव में रविवार को सड़क अतिक्रमण के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें अतिक्रमणकारियों ने तलवारबाजी कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अविनाश कुमार को हिरासत में ले लिया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 40 वर्षों से उमा शंकर राय, कपिलदेव राय व विष्णुदेव राय ने 33 फीट चौड़ी व 210 फीट लंबी सड़क पर घर बनाकर अतिक्रमण कर रखा है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उच्च न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था। आवेदन के आलोक में ग्रामीण राजकुमार के पक्ष में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कोर्ट ने आदेश दे दिया। बावजूद उमाशंकर राय ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया। इसे लेकर रविवार को ग्रामीण उग्र हो गए तथा सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उमाशंकर राय पर दबाव डालने लगे। इससे बौखलाए उमाशंकर राय व उनके पुत्रों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमें राजू राय, विष्णुदेव राय ,अमरनाथ राय घायल हो गए।
घायलों का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष, सीओ व वरीय अधिकारियों को दी। सूचना पर डीएसपी सकरा थाने पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। ग्रामीण भी सकरा थाना पहुंचे तथा आपबीती सुनाई। पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि उमाशंकर राय द्वारा किया गया अतिक्रमण नाजायज है। इसे नहीं हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश है।