सकरा: शौच करने जा रही वृद्ध की गढ्ढे में डूबने से हुई मौत
सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआ डीह गांव में शनिवार शाम गढ्ढे में भरे बाढ़ के पानी में डूबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। उसकी पहचान गांव के महादलित टोला के 50 वर्षीय जवाहर राम के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि शौच करने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गये और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मुखिया पुत्र अनिल प्रसाद, वार्ड सुनीता देवी व पीएलभी जितेंद्र पासवान ने इसकी पुष्टि की है।