सकरा में झांसा देकर कर्मी का निकलवाया खून, व्यवसायी के खिलाफ शिकायत
सकरा थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी पर बहला-फुसलाकर अपने पुराने कर्मचारी का खून निकलवाने के आरोप में शुक्रवार को सकरा थाने में शिकायत की गई है। इस संबंध में सबहा गांव के पीड़ित कमलजीत राय की मां पवन देवी ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। सकरा के प्रभारी थानाध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच-पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आवेदन में पवन देवी ने बताया है कि आरोपित व्यवसायी ने 24 अगस्त को फोन कर पुत्र कमलजीत राय को दुकान पर काम करने के लिए बुलाया था। उसने लॉकडाउन से पहले नौकरी छोड़ दी थी। झांसे में आकर जब पुत्र दुकान पर पहुंचा, तब उसे मुजफ्फरपुर भेज दिया। जब वह वापस लौटा, तब अर्द्धबेहोशी की हालत में था। उसने बताया कि बहला-फुसलाकर मुजफ्फरपुर में खून निकलवा लिया गया। बदले में दो सौ रुपये दिए। इसके बाद जब परिजन व्यवसायी के घर पूछताछ करने गए तो कहा गया कि खून चढ़ा दिया जाएगा। बताया जाता है कि आरोपित व्यवसायी की एक महिला की तबीयत खराब है और उसे खून की जरूरत थी।