Bihar

सकरा में झांसा देकर कर्मी का निकलवाया खून, व्यवसायी के खिलाफ शिकायत

Share

सकरा थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी पर बहला-फुसलाकर अपने पुराने कर्मचारी का खून निकलवाने के आरोप में शुक्रवार को सकरा थाने में शिकायत की गई है। इस संबंध में सबहा गांव के पीड़ित कमलजीत राय की मां पवन देवी ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। सकरा के प्रभारी थानाध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच-पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

                  मुहर्रम की ढेर सारी मुबारकबाद

आवेदन में पवन देवी ने बताया है कि आरोपित व्यवसायी ने 24 अगस्त को फोन कर पुत्र कमलजीत राय को दुकान पर काम करने के लिए बुलाया था। उसने लॉकडाउन से पहले नौकरी छोड़ दी थी। झांसे में आकर जब पुत्र दुकान पर पहुंचा, तब उसे मुजफ्फरपुर भेज दिया। जब वह वापस लौटा, तब अर्द्धबेहोशी की हालत में था। उसने बताया कि बहला-फुसलाकर मुजफ्फरपुर में खून निकलवा लिया गया। बदले में दो सौ रुपये दिए। इसके बाद जब परिजन व्यवसायी के घर पूछताछ करने गए तो कहा गया कि खून चढ़ा दिया जाएगा। बताया जाता है कि आरोपित व्यवसायी की एक महिला की तबीयत खराब है और उसे खून की जरूरत थी।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!