बिहार:राज्य में अगले चार माह में सबको मिलेगा शुद्ध पानी, बचे काम अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सभी लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा इस वर्ष तक मिल जाएगी। हमें बताया गया है कि इस काम को पूरे भारत में 2024 तक तथा पूरी दुनिया में 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री, शुक्रवार को 33717 करोड़ की 7 निश्चय योजनाओं (हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नाली) के उद्घाटन-लोकार्पण के बाद लोगों को वर्चुअल मोड में संबोधित कर रहे थे।
पंचायती राज व्यवस्था की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायतें सरकार हैं। इसलिए हम पंचायत सरकार भवन बनवा रहे हैं। मुखिया जी, आप भी सरकार हैं। आप लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है। नीतीश ने कहा-भड़काने वालों के झांसे में मत आइए। इधर-उधर हचपच मत कीजिये। एक-एक जरूरत और आम जनों के हित को ध्यान में रखकर हमने काम किया है। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं कीं।
बचे काम अक्टूबर तक पूरा करें
सीएम ने कहा-पहले पेयजल कुआं व चापाकल से मिलता था। अब सबको शुद्ध पेयजल मिलेगा। जो बचे काम हैं उन्हें अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 31 जिलों के 30419 वार्ड आर्सेनिक, फ्लोराइड एवं आयरन से प्रभावित हैं। यहां पेयजल भेजने के लिए काम हो रहा है। पीएचईडी ने 89 लाख घरों में नल का जल पहुंचाने के लक्ष्य के तहत 51.88 लाख घरों में नल का जल पहुंचा दिया है।
input-Bhasker