बिहार में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, लूट लिए पांच लाख रुपये
सीतामढ़ी, 28 अगस्त (भाषा) बिहार में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना अंतर्गत गणेशपुर बभनगामा गांव के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए ।
पुलिस उपाधीक्षक सदर रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान संजित कुमार के रूप में हुई है। वह बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा से राशि निकालकर अपने गांव सुप्पी थाना अंतर्गत भोक्ता गांव जा रहे थे। वह एक परिचित व्यक्ति के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में रीगा थाना अंतर्गत गणेशपुर बभनगामा गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनसे राशि भरा बैग छीनने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर अपराधियों में से एक ने उनपर गोली चला दी और उनसे राशि भरा लूट कर फरार हो गए। गोली लगने से कुमार की मौत हो गई। उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
input-NBT