सकरा में 20 कार्टन शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर पकड़ी गांव में एक घर पर छापेमारी कर शुक्रवार की रात पुलिस ने 20 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर गांव के एक घर में बिक्री के लिये छुपाकर रखी गयी विदेशी शराब को जब्त की है। सकरा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष एलके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।