सकरा में बैंक से पैसा निकाल कर जा रही महिला से 50 हजार की छिनतई
सकरा थाना क्षेत्र के सबहा मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से पर्स छीन लिया। सकरा के रेपूरा गांव की महिला रंजू देवी अपने ससुर गेना राम के साथ एसबीआई सकरा शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर घर जा रही थी। पर्स में पहले से चार हजार रुपये, पासबुक, एटीएम, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात रखे थे। बैंक से रुपये निकालकर महिला अपने ससुर के साथ पैदल सबहा चौक की ओर जा रही थी। अचानक पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने कांधे में टांगा पर्स झपटकर छीन लिया और सबहा चौक की ओर भाग गया। महिला ने हल्ला करते हुए बाइक सवार बदमाशों का पीछा करते हुए सबहा चौक तक गयी लेकिन वह भाग निकला। महिला के पति अरुण राम विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। महिला ने बताया कि जो युवक बार बार इसके पीछे बैंक परिसर में आ रहा था उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। बैंक परिसर से ही दोनों बदमाशों ने महिला का पीछा किया। महिला ने इस घटना को लेकर सकरा थाना में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। सकरा के प्रभारी थानाध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।