मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला एक युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते कई दिनों से पेड़ से लटका हुआ एवं हत्या कर फेका हुआ शव बरामद होने का सिलसिला जारी है,।।
अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बेलगाम हुए अपराधी लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं लेकिन सुशासन बाबू की पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल है।
ताजा मामला मुज़फ़्फ़रपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित राघोपुर का है, जहां गाछी में शौच करने गए लोगों ने देखा कि करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लीची के पेड़ से लटका हुआ देखा, जिसके बाद आस पास में हड़कम्प मच गया।।
घटना की सूचना इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी हालांकि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं स्थानीय लोगों ने शव बरामद होने की सूचना स्थानीय अहियापुर थाना पुलिस जिसके बाद मौके पार पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।