सकरा में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित सबहा पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में दो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है ।
मृतक की पहचान चंदन पट्टी निवासी प्रेम लाल साह के पुत्र हरिकेश कुमार के रूप में की गई है . जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है । घायल गरीब नाथ मझौलिया का रहने वाला है ।सकरा पुलिस ने तीनों को एसकेएमसीएच भेज दी है ।
सकरा पुलिस मृतक की पहचान कर रही है ।बताया जाता है कि संध्या करीब 4:00 बजे पेट्रोल पंप तो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।थानाअध्यक्ष एल के गुप्ता ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है ।