बिहार पुलिस:50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसवालों के काम की समीक्षा करेगा विभाग, असक्षम पाए गए तो नौकरी जा सकती है
बिहार पुलिस के ऐसे कर्मी जो 50 साल से ज्यादा उम्र के हो गए हैं उनके काम की समीक्षा की जाएगी। विभाग इस बात की समीक्षा करेगा कि पुलिसकर्मी अपने काम में दक्ष हैं या वे असक्षम हो गए हैं। असक्षम पाए जाने पर नौकरी पर खतरा भी हो सकता है।
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को आदेश दिया था। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी और रेल एसपी को पत्र भेजा है। एसपी और रेल एसपी से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के ऐसे पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट दें जो 50 साल से ज्यादा उम्र के हो गए हैं। शुक्रवार को सभी जिले से मिले रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा होगी। इसके बाद हर महीने की 9वीं तारीख को इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी।
दक्षता रिपोर्ट में यह देखा जाएगा कि ज्यादा उम्र होने के चलते पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से दक्ष हैं या नहीं। पुलिसकर्मी के खिलाफ पहले से कोई शिकायत है या नहीं। दक्षता रिपोर्ट की समीक्षा के बाद संबंधित पुलिसकर्मी के सेवा में बनाए रखने पर विचार होगा।
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि यह पुलिसकर्मियों को निकालने की साजिश है। रिपोर्ट के नाम पर पुलिसकर्मियों का शोषण किया जाएगा। हमने फैसला वापस लेने की मांग को लेकर पत्र लिखा है। ऐसा नहीं होता है तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
input-Bhasker