सकरा में ननिहाल आयी बच्ची की करंट लगने से हुई मौत
सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी महादलित टोले में मंगलवार की देर शाम करंट की चपेट में आने से एक छात्रा मुस्कान कुमारी (11) की मौत हो गयी। वह अपने ननिहाल में नाना विंदेश्वर राम के घर आयी थी। परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में लगे बिजली के पोल के पास बच्ची खेल रही थी। तभी पोल में करंट आ गया। करंट लगने से वह बेहोश हो गई। परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा मूल रूप से भरथीपुर की रहने वाली है।