सकरा में कथित अगवा युवती प्रेमी के घर मिली, दो गांव में तनाव
बरियारपुर ओपी के एक गांव से गायब युवती को दूसरे ही दिन सोमवार देर शाम पुलिस ने सांघोपट्टी गांव स्थित प्रेमी के घर से बरामद किया है। युवती के पिता ने बरियारपुर ओपी पुलिस को पुत्री के अपहरण होने की लिखित शिकायत की थी। थानेदार ने बताया कि प्रेमी युगल घर से भागकर एक मंदिर में शादी रचाया और दोनों पति पत्नी के रूप में घर में थे। मामले को लेकर दो गांव के बीच तनाव बना हुआ है। युवती बार बार पुलिस को कह रही थी कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेम विवाह की है। पुलिस छापेमारी के दौरान युवती का प्रेमी फरार हो गया। बताया जाता है कि युवक महमदपुर फिरोजपुर चौक पर सिलाई का काम करता है। वहीं युवती के आने जाने के दौरान प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। प्रेम प्रसंग में भागकर दोनों ने शादी कर ली है। सकरा के प्रभारी थनाध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि मंगलवार को युवती को कोर्ट में बयान के लिए भेजा जाएगा। गांवों में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।