BusinessNationalTop News

एयरटेल यूजर्स के लिए बुरी खबर, महंगा होने जा रहा है डाटा प्लान !

Share

नई दिल्लीः भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने अगले छह महीने में मोबाइल सर्विस फीस बढाए जाने संकेत दिए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना टेलिकम्यूनिकेशन इंडस्ट्री के लिए लम्बे समय तक व्यवहारिक नहीं है। मित्तल ने कहा कि 160 रुपए महीने पर 16जीबी इंटरनेट डाटा यूज हो रहा है। उन्होंने इतनी सस्ती दर को एक त्रासदी बताया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इतनी कीमत में या तो आप 1.6जीबी इंटरनेट क्षमता का उपभोग करें नहीं तो और अधिक लागत उठाने को तैयार रहें। हम नहीं चाहते कि आपको अमेरिका या यूरोप की तरह 50 से 60 डॉलर रुपए खर्चने पड़ें। लेकिन एक महीने में दो डॉलर में 16जीबी इंटरनेट कहीं से भी इंडस्ट्र्री के लिए व्यवहारिक नहीं है।’’ मित्तल ने कहा कि डिजिटल सामग्री के उपभोग पर अगले छह महीने में प्रति कंज्यूमर औसत आय (एआरपीयू) 200 रुपए पार कर जाने का अनुमान है। एआरपीयू दूरंचार कंपनियों को प्रति उपयोक्ता होने वाली आय को दिखाता है।

मित्तल बोले- हमें 300 एआरपीयू की जरूरत
उन्होंने कहा, ‘‘हमें 300 रुपए एआरपीयू की जरूरत है, इस व्यवस्था में भी आपके पास हर महीने 100 रुपए में एक उचित मात्रा में इंटरनेट होगा, लेकिन यदि आपका ज्यादातर वक्त टीवी, फिल्म, इंटरटेनमेंट और अन्य वस्तुओं के उपभोग पर खर्च होता है तो आपको अधिक भुगतान करना होगा।’’

बता दें कि एयरटेल के तिमाही परिणामों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एआरपीयू बढ़कर 157 रुपए हो गया है। कंपनी के एआरपीयू में बढ़ोत्तरी पिछले साल दिसंबर में मोबाइल प्लान की कीमतें बढ़ाए जाने के बाद दर्ज की गई।

मित्तल बोले मुश्किल वक्त में कंपनियों ने की देश की सेवा
मित्तल ने कहा कि मोबाइल कंपनियों ने मुश्किल वक्त में देश की सेवा की। अब इंडस्ट्री को 5जी, ऑप्टिकल फाइबर केबल और समुद्री केबल पर इनवेस्ट करना है। उन्होंने कहा कि जो इंडस्ट्री दूरसंचार फील्ड में नहीं है उन्हें भी डिजिटल होने की आवश्यक्ता है। ऐसे में आने वाले 6 महीने में एआरपीयू को बढ़ना चाहिए, ताकि टेलिकम्यूनिकेशन इंडस्ट्री व्यवहारिक बना रहे। अब इस क्षेत्र में 2-3 कंपनियां ही बची हैं। भारत कीमतों को लेकर संवेदनशील बाजार है। अगले छह महीने में हम 200 रुपए एआरपीयू के स्तर को निश्चित तौर पर पार कर लेंगे और शायद आदर्श स्थिति 250 रुपए एआरपीयू रहेगी।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!