BiharMuzaffarpur

इंटरमीडिएट की परीक्षा फॉर्म में मनमानी तरीके से पैसा लेने के विरोध में सकरा के सभी छात्र संगठनों ने आंदोलन को तेज किया

Share

इंटरमीडिएट में परीक्षा फॉर्म में सकरा ब्लॉक के विभिन्न कॉलेजों और 10+2 स्कूलों के द्वारा की जा रही है मनमानी।

आइसा, #छात्र_राजद, #वीआईपी #लोजपा, #यादव_सेना बैठक में रहें शामिल!

छात्र संगठनों ने आज आर.सी कॉलेज कैंपस में धरना देते हुए प्रदर्शन किया और मांग पत्र सौंपा

इंटर के फार्म भरने में सकरा प्रखंड के विभिन्न कॉलेजों के तरफ से मनमानी तरीके से पैसा लिया जा रहा है

आज सकरा स्थित राजद कार्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों का बैठक कर कई बिंदुओं पर बात की गई उसके बाद विभिन्न छात्र संगठन के नेताओं द्वारा R C कॉलेज सकरा में इंटरमीडिएट परीक्षा में ली जा रही मनमानी तरीके से पैसा कॉलेज फ्री के नाम पर ली जा रही है जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा किया गया वही संचालन आइसा के प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुमार के द्वारा किया गया छात्र राजद के वी.वी अध्यक्ष चंदन कुमार आजाद ने कहा कि बोर्ड के द्वारा निर्धारित शुल्क से 1000 रुपए अधिक महाविद्यालय के द्वारा लिया जा रहा है जिससे छात्रों के ऊपर बड़ा बोझ पड़ रहा है अनावश्यक महाविद्यालय शुल्क माफ करने की लिखित मांग की गई

आईसा के अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि सकरा प्रखंड में जितने भी कॉलेज हैं परीक्षा फॉर्म कॉलेज फीस के नाम पर जो मनमाना तरीके से पैसे ले रहे हैं के विरोध में सकरा के जितने भी छात्र संगठन है आज हम लोगों ने सड़क पर उतरा है छात्रों के समस्याओं को लेकर हम सभी छात्र संगठन कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक आंदोलन करेंगे मन माना कि जो लिया गया है उसे जब तक वापस नहीं किया जाएगा हम सब की लड़ाई लगातार जारी रहेगी

RC college Sakra

मौके पर छात्र राजद सकरा के अध्यक्ष दीपक कुमार, नूर आलम, समीर आइसा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, वीआईपी के अध्यक्ष राजा बाबू साहनी, अजय कुमार यादव युवा राजद अध्यक्ष मुरौल, अमन कुमार सकरा प्रखंड उपाध्यक्ष यदुवंशी सेना, Sazhar alam प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य युवा लोजपा सकरा, मो. फरीद अध्यक्ष लोजपा सकरा मुजफ्फरपुर, सुमित कुमार, सोनू निगम, रियाज अहमद, युवा नेता कुंदन कुमार एवं भारी संख्या में छात्र नौजवान मौजूद थे..


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!