36 घंटे बाद मिला लापता युवक का शव
समस्तीपुर :- बिथान प्रखंड के फुहिया गांव के समीप करेह नदी में शनिवार सुबह हुए नाव हादसे में लापता युवक का शव 36 घंटे बाद खगड़िया जिले के फुलतोरा गांव स्थित पुल के नजदीक मिला। वहां के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पीड़ित स्वजनों ने वहां पहुंचकर शव की पहचान कर ली है।
इसके पूर्व एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बिथान की नदी में लगातार लापता व्यक्ति की खोज कर रही थी। ग्रामीण, स्वजन और पदाधिकारी भी तलाश में जुटे हुए थे। लापता युवक दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बड़ी कोनिया गांव निवासी रामदास साह का 22 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार साह है।
राजीव अपने ननिहाल सोहमा गांव से अपने गांव जाने के लिए जगमोहरा वाटरवेज बांध के समीप पंपसेट से स्वचालित वोट से फुहिया-दर्जिया बांध के समीप जा रहा था। इसी बीच करेह नदी में तेज हवा के साथ हो रही हल्की बारिश के कारण नाव पलट गई।
नाव पर सवार 9 लोगों में 8 लोगों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। जबकि एक युवक की डूबने की चर्चा है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लापता युवक का कपड़े से भरा बैग खोज निकाला है। नदी के किनारे आसपास के गांव के लोगों का हुजूम जमा रहा।
बिथान थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को फुहिया घाट पर नाव दुर्घटना में लापता युवक राजीव साह का शव रविवार शाम घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूरी पर खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के फुलतोरा पुल के समीप से बरामद किया गया है। शव की पहचान मृतक के परिजनों द्वारा कर ली गई है।