सकरा में पानी मे डूबने से तीन युवती की मौत
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग गांव में रविवार की दोपहर जलावन लाने गई तीन बहनों की मौत पानी में डूबने से हो गई । हल्ला होने पर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया ।
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सकरा पुलिस ने एसकेएमसीएच भेज दिया है । शव की पहचान बाजी बुजुर्ग निवासी छोटे लाल साह की पुत्री 17 वर्षीय रजनी कुमारी 15 वर्षीय अंजली कुमारी प्रदीप साह की पुत्री 13 वर्षीय नंदनी कुमारी के रुप में हुई है ।तीनों की मौत पानी में डूबने के कारण हो गई है ।
बताया जाता है कि प्रदीप साह की पुत्री 13 वर्षीय नंदनी कुमारी जलावन लाने के लिए गांव में ही गई थी जेसीबी से खोदी हुई गड्ढे में पैर फिसलने के कारण डूब गई उसको बचाने के लिए अंजलि दौड़ी उसका हाथ पकड़ा वह भी पानी में डूब गई दोनों को बचाने के लिए रजनी दौड़ी रजनी भी उसमें डूब गई ।हल्ला होने पर सभी दौड़े गांव में कोहराम मच गया शव को निकाला गया । सूचना मिलने पर सकरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया ।