सकरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी
सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के पटेल ढाबा के समीप एनएच 28 पर रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई हैं, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मृतक की पहचान हरपुर गांव निवासी मुनेश्वर ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र भूषण ठाकुर के रूप में की गई है .