सकरा में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, मुआवजे के लिए किया एनएच जाम
बाइक की ठोकर से घायल भठंडी के किसान 50 वर्षीय महेश राय की इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात पटना के एक अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार सुबह गांव में शव पहुँचने के बाद कोहराम मच गया।
आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को लेकर भठंडी गांव के पास एनएच 28 को जाम कर दिया। मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जाम के कारण एनएच पर आवागमन बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। दो घंटे बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर सकरा के प्रभारी थानाध्यक्ष ने शांत कराया। सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा। जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को किसान को घर के सामने ही बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी। इसमें बाइक सवार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर गांव का एक युवक व एक महिला घायल हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले भी किसान के एक पुत्र की मौत सड़क दुर्घटना में सबहा चौक के पास हो गई थी। सकरा के प्रभारी थानाध्यक्ष एलके गुप्ता ने बताया कि परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।