Bihar

बिहार: राजधानी पटना में विधवा के साथ गैंगरेप, वीडिया बनाकर किया वायरल…..

Share

पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक महिला को अगवा कर के आठ लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने दरिंदगी की घिनौनी घटना का वीडियो भी बना लिया। फिर शुक्रवार की देर शाम दरिंदों ने वीडियो वायरल कर दिया। दरिंदों ने ये वहशीपन तब दिखाया जब महिला काम के बाद अपने घर लौट रही थी।

पटना एसएसपी ने खुद की मामले की छानबीन

वीडियो वायरल होने के दो घंटे बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई। पीड़िता को चिह्नित कर उसका बयान दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस छापेमारी कर रही है। देर रात मामले की जांच के सिलसिले में एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी गौरीचक थाने पहुंचे और मामले की पड़ताल की।

सुनसान जगह में ले जाकर झोपड़़ी में किया गैंग रेप

बताया गया है कि 45 साल की पीड़िता पटना में दाई का काम करती है। काम करके वह पटना से अपने गांव जा रही थी। गांव पहुंचने से पहले गौरीचक क्षेत्र के रास्ते में उसे बाइक पर सवार दो युवक मिले। और उसे गांव तक छोड़ देने की बात कहते हुए बाइक बर बिठा लिया और पुनपुन बांध की ओर सुनसान जगह स्थित एक झोपड़ी में ले गये।
यहां पर छह युवक और आ गये। इसके बाद महिला के सभी कपड़े उतारकर आठों आरोपितों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। महिला आरोपितों के सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन दरिंदों को उसपर तरस नहीं आयी। वायरल वीडियो में आरोपितों द्वारा महिला को शराब पिलाने की भी कोशिश की गई।

22 से 24 वर्ष के हैं सभी आरोपित

वायरल वीडियो व मामले की छानबीन में पुलिस को पता चला है कि सभी आरोपित महज 22 से 24 साल के हैं। सूत्रों की मानें तो पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि दरिंदगी करने वाले सभी आरोपित शराब के नशे में थे। विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। धमकी के डर से वह बदहवाश हाल में किसी तरह अपने घर चली गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही रेड

बताया जा रहा है कि धमकी के डर से वह महिला बदहवाश हाल में किसी तरह अपने घर चली गई। गौरीचक के प्रभारी आरके मंडल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश में फहीमपुर गांव में छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच के बाद जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।

वहीं, आईजी रेंज संजय सिंह ने कहा कि विधवा से गैंगरेप का वायरल वीडियो सामने आया है। वीडियो की जांच कर सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी समेत क्षेत्र के आला पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!