पंजाबः भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने 5 घुसपैठिए ढेर किए…
चंडीगढ़ः पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर शनिवार को घुसपैठियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई में पांच घुसपैठियों को गोली मारी गई है। बीएसएफ पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन संदिग्धों की क्या मंशा रही है?
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, BSF की 103 बटालियन के सैनिकों ने पंजाब के तरन तारन जिले से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने वाले घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि को देखा। इसके बाद जवानों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा। इसी बीच उन्होंने BSF सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की है, इस कार्रवाई में 5 घुसपैठियों को गोली मारी है। यह जानकारी बीएसएफ की ओर से दी गई है।
Alert troops of 103 battalion of BSF noticed suspicious movement of intruders violating International Border along Tarn Taran, Punjab.Upon being challenged to stop,intruders fired upon BSF troops who retaliated in self-defence. Resultantly,5 intruders were shot. Search ops on:BSF pic.twitter.com/6PhA4mY6RC
— ANI (@ANI) August 22, 2020
समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि बीएसएफ के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब डल सीमा चौकी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं जिसके बाद उन्होंने तड़के करीब 4:45 बजे गोलियां चलाईं। शव बरामद किए गए हैं और तलाशी अभियान चल रहा है। शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रिज रोड इलाके से दिल्ली पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को आईईडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद शुक्रवार की रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया, ‘‘धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।’’