मुज़फ्फरपुर: मकान की खुदाई के दौरान निकलने लगे सोने-चांदी के आभूषण, लूट ले गए लोग
बिहार:के मुज़फ्फरपुर के निकट साहेबगंज के निकट जमींदोज हो चुके मकान की खुदाई के दौरान सोने-चांदी के आभूषण और अशरफियों से भरे पीतल के बक्से मिलने का मामला सामने आा है। हालांकि मकान मालिक व वकील चंद्रशेखर आजाद ने स्थानीय थाने में सोने-चांदी के आभूषणों से भरे बक्से लूट लिए जाने की शिकायत की है। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक अधिवक्ता द्वारा आरोपित चारों लोग उसी गांव के रहने वाले हैं।
मकान मालिक के शिकायत पत्र के मुताबिकदब गया था, जिसमें सोना-चांदी के आभूषणों से भरे बक्से दब गए थे। जमीन पर मिट्टी के परत जम गए और मिट्टी का ढेर बन गया था। इसपर उसके पूर्वज दूसरी जगह बना कर रहने लगे थे। 18 अगस्त को गांव के एक व्यक्ति ने मिट्टी को हटवाया। मिट्टी हटाने के दौरान पीतल के बक्से निकले जिसमें सोना-चांदी के जेवरात भरे हुए थे और उन्हें मौके पर मौजूद चार लोगों ने लूट लिया।
शिकायतकर्ता ने इन जेवारतों की कीमत करीब 1934 में आए भूकंप में उनका घर का मिट्टी में पांच करोड़ से अधिक बताई है। यही नहीं, ये धातु पौराणिक और दुर्लभ किस्म के हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उनके चाचा नवल ओझा जेसीबी से उक्त जमीन पर जमे मिट्टी को हटवा रहे थे और उसी दौरान मकान के मल्बे के नीचे पीतल के बक्से मिले। हालांकि खुदाई के दौरान एक बक्सा टूट गया और उसमें भरे सोने-चांदी के आभूषण जमीन पर बिखर गए। इसके तुरंत बाद आस-पास के लोग जमा हो गए और उनमें से चार लोगों ने अधिवक्ता के चाचा को धक्का देकर सभी बॉक्से लेकर वहां से भाग गए।