केंद्रीय कृषि विवि शुरू करेगा बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी कोर्स
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक वर्चुअल मोड में हुई। इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने की। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एमएन झा इसके सदस्य सचिव मौजूद थे। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए। जिसमें विश्वविद्यालय में 2021-22 से बी टेक फुड टेक्नोलॉजी का चार वर्षीय डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा। यह प्रोग्राम मल्टी इंस्टीट्यूशनल होगा, जिसमें कालेज ऑफ बेसिक साइंस एंड ह्यूमनिटीज, कालेज ऑफ कम्यूनिटी साईंस तथा कालेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिग मिलकर सहयोग करेंगे। फार्म मशीनरी एंड पावर इंजीनियरिग तथा प्रोसेसिग एंड फूड इंजीनियरिग में इंडस्ट्री तथा इन सर्विस कैंडिडेट के लिए एक सीट पीएचडी में होगा। इसके साथ ही अन्य सभी कोर्स जिसमें स्नातकोत्तर तथा पीएचडी के खुलेंगे उनमें एक सीट विदेशी छात्र, एक सीट इंडस्ट्री प्रायोजित तथा एक सीट इन सर्विस कैंडिडेट के लिए होगा।
कोविड-19 महामारी के दौरान ऑफलाइन एकेडमिक एक्टिविटी की कुछ खामियां उजागर हुई हैं, जिसे देखते हुए इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए अब सभी एकेडमिक एक्टिविटी आनलाइन तथा आफलाइन दोनों मोड में सम्मिलित रूप से संचालित होंगें।
बैठक के बाद कुलपति डा श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों की सराहना की और कहा कि सभी लोगों के सम्मिलित प्रयास से विश्वविद्यालय इंडिया टूडे सर्वे में सर्वोच्च दस स्थान में जगह बना पाया है। रजिस्ट्रार डॉ. एम एन झा ने सभी का धन्यवाद किया। बाह्य विशेषज्ञ के रूप में बैठक में डॉ. पी प्रकाश, पूर्व कुलपति एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली तथा डॉ. गोपाल कृष्ण, कुलपति सीआईएफई मुंबई सम्मिलित हुए।