इस्लामी माह मोहर्रम का चांद नजर आते ही इस्लामी नए साल का आगाज हो गया। पहला मोहर्रम कल(शुक्रवार) मनाया जाएगा। जबकि यौमे आशुरा (10 वा मोहर्रम) 30 अगस्त को मनाया जाएगा। चांद का दीदार होते ही सोशल मीडिया और अन्य संसाधनों से लोग एक दूसरे को इस्लामी नए साल की मुबारकबाद देने लगे।
NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।