ससुराल आए युवक की संदेहास्पद मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना के रानीपरती गांव में ससुराल आए एक युवक की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतक लालबाबू पासवान (35) विभूतिपुर के बेलसंडी निवासी उपेंद्र पासवान का पुत्र था। बुधवार को दोपहर बाद अपने पत्नी गुंजन देवी के साथ घर से ससुराल के लिए निकला था।
गुरुवार की सुबह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दिए गए सूचना पर पहुंचे पिता ने ससुराल वालों पर ही पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि मृतक की पत्नी गुंजन देवी ने इसे नकारते हुए दुर्घटना के कारण मौत होने की बात कही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। घटना की जानकारी देते हुए विधवा बनी गुंजन देवी ने बुधवार को दोपहर बाद पति के साथ बेलसंडी से रानीपरती के लिए निकली थी। साथ में साइकिल रहने के कारण पति द्वारा उसे टैंपू पर बैठाकर बाघोपुर में उतरकर रूकने के लिए कहा। वह स्वयं साइकिल से आने की बात कही।
पत्नी के अनुसार काफी देर तक बाघोपुर में इंतजार के बावजूद पति को नहीं आता देख वह पैदल ही अपने घर पहुंच गई। घर पर अपने पति के आने का इंतजार कर ही रही थी कि इसी बीच करीयन में सड़क किनारे साइकिल समेत एक युवक को बेहोश रहने की सूचना पर अन्य परिजनों के साथ वहां पहुंची और पति को पहचान कर उसे उठाकर घर लाई। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद मौत होने की बात कही है। जानकारी के अनुसार एक बच्ची का पिता लालबाबू अधिकतर अपने ससुराल में ही रहता था।
इधर, युवक के पिता उपेंद्र पासवान ने परिजनों द्वारा घटना की जानकारी नहीं देने तथा किसी चिकित्सक से भी इलाज नहीं कराने की बात करते हुए अपने पुत्र की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।