Flipkart के सामान भरे ट्रक को बदमाशों ने किया गायब
समस्तीपुर :- मुसरीघरारी थाने के हरपुर एलौथ गांव के पास बुधवार को बदमाशों ने एक कुरियर कंपनी का सामान लोड ट्रक चालक समेत अगवा कर लिया। घटना सुबह उस समय हुई जब ट्रक चालक हरपुर एलौथ स्थित कुरियर कार्यालय के पास सड़क किनारे वाहन लगा कर सो रहा था।
बदमाश एक कार पर सवार हो कर आए थे। कुछ लोग कार में रह गए जबकि कुछ लोग ट्रक में घुस कर चालक को पिस्टल के बल पर उठा लिया। बदमाश ट्रक चालक से ही वाहन चलवाते हुए मुसरीघरारी की ओर लेकर फरार हो गए।
हल्ला होने पर कुरियर संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। कुरियर संचालक की सूचना पर पुलिस बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पटना से ट्रक पर एक कुरियर कंपनी का ट्रक सामन लेकर पहुंचा था।
कुरियर की कार्यालय हरपुर एलौथ के पास है। तड़के करीब पांच बजे ट्रक चालक कुरियर के पास ट्रक लगाकर कर ट्रक के अंदर ही सो रहा था। इसी दौरान एक कार पर सवार होकर आए पांच छह की संख्या में बदमाश ट्रक चालक से गेट खुलवाकर अंदर प्रवेश कर गए। बदमाशों ने ट्रक चालक को पिस्टल के बल पर कब्जे में ले लिया।