Bihar

समस्तीपुर के 61 पंचायतों में पहुंचा बाढ़ का पानी, तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

Share

समस्तीपुर :- जिले पिछले एक महीने से कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बरकरार है़ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लोग परेशान है़ उनका सामान्य जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त चल रहा है़ जिन क्षेत्रों में पानी घट रहा है, वहां के लोगों के सामने एक नयी परेशानी है़ सड़ांध की बदबू से लोग त्रस्त हैं. लगातार नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है़


मंगलवार तक जिले के 61 पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका था़ इनमें से 18 पंचायत पूरी तरह बाढ़ प्रभावित है़ वहीं 43 पंचायतों में आंशिक रूप से बाढ़ का पानी घुसा हुआ है़ बाढ़ से 10 प्रखंड का 135 गांव प्रभावित है़ इधर, गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है़ मोहनपुर तथा मोहिउद्दीननगर के कई क्षेत्रों पर बाढ़ का खतरा है़.

गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को मोहनपुर स्थित सरारी घाट पर खतरे के निशान से 56 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है़ यहां नदी का जलस्तर 46.06 मीटर पर पहुंच गया है़ वहीं बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर कल तक घट रहा था वह मंगलवार को फिर से स्थिर हो गया है़ दोनों जगहों पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है़.

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर 46.10 मीटर पर स्थिर है़ रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर 44.14 मीटर पर स्थिर है़ इधर, बागमती नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है़ हालांकि, नदी का जलस्तर हायाघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है़ हायाघाट में नदी का जलस्तर 47.28 मीटर पर है़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है़

बाढ़ पीड़ितों के बीच अबतक 21464 पॉलीथिन सीट वितरित किया गया है़ 197 नाव तथा सात मोटरबोट चलाया जा रहा है़ 21 स्वास्थ्य केंद्र चलाये जा रहे हैं. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर 3031 लोगों का इलाज हुआ है़ 71155 हैलोजन टेबलेट वितरित किया गया है़ 128 पैकेट ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया है़ 34 पशु कैंप चलाये जा रहे हैं. इन कैंपों पर 3599 पशुओं का इलाज हुआ है़.

 


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!