Bihar

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बोले DGP, बिहार के सीएम पर कमेंट करने की रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं

Share

सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महता के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस से इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप देने को भी कहा है। बता दें कि सुशांत सिह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

इस मामले में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती की इतनी औकात नहीं है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में कुछ बोलें।

सुशांत के पिता ने पटना में सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और सीबीआई जांच की मांग की थी। रिया ने इस एफ आईआर को जीरो एफआईआर मानने को कहा था और ये भी कहा था कि इसे मुंबई पुलिस के हवाले कर देना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत बताया है। उन्होंने कहा इस फैसले से मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश हूं। बिहार डीजीपी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले में शुरू से ही बिहार पुलिस संवैधानिक और कानूनी तरीके से काम कर रह थी, लेकिन बिहार पुलिस पर आरोप लगाए गए थे। अब सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार पुलिस के द्वारा किए गए संवैधानिक कामों को उचित ठहराते हुए उस पर मुहर लगा दी है।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से अदालत के प्रति लोगों की आस्था और बढ़ेगी तथा इस मामले में सुशांत के परिजनों को न्याय मिलेगा। डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस प्रारंभ से ही गलत कर रही थी। उन्होंने लोगों से धीरज रखने की अपील करते हुए कहा कि अब इस मामले में जांच के परिणाम का इंतजार करना चाहिए


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!