सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानें आज का रेट

Share

Gold Price Today 19th August 2020: सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में सोना जहां 391 रुपये सस्ता हुआ है वहीं चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है। बुधवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव 53424 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं चांदी औंधेमुंह गिरी है। आज चांदी 2863 रुपये गिरकर 67135 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खुली। बता दें मंगलवार को सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आई थी। देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार की तुलना में 10 ग्राम सोने का हाजिर भाव 941 रुपये बढ़कर 53,815 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, एक किलो चांदी का हाजिर भाव 1,964 रुपये की तेजी के साथ 69,998 पर बंद हुआ था। 
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 19 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु19 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)18 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5342453815-391Gold 995 (23 कैरेट)5321053600-390Gold 916 (22 कैरेट)4893649295-359Gold 750 (18 कैरेट)4006840361-293Gold 585 ( 14 कैरेट)3125331482-229Silver 99967135 Rs/Kg69998 Rs/Kg-2863 Rs/Kg

गिरावट की वजह
अमेरिकी डॉलर में आई मज़बूती के चलते विदेशी बाजार में सोना सस्ता हो गया है। बुधवार को सोने की कीमतें 2000 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गई है। इसके चलते भारतीय बाजारों में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतें गिर गईं। MCX पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.5% गिरकर 53,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी वायदा 0.8% गिरकर 68,938 प्रति किलोग्राम पर आ गया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
 

Input-Hundustan


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!