छूटे अभ्यर्थी आज से भरें डीएलएड परीक्षा फाॅर्म, फर्स्ट ईयर की एग्जाम फीस 1300 रुपए…
डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए छूटे हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा फार्म भरने का मौका बिहार बोर्ड ने दिया है। 19 से 25 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। जबकि शुल्क 26 से 27 अगस्त तक जमा हाेगा।
बिहार बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण कई अभ्यर्थी फाॅर्म नहीं भर पाए थे। उन्हें एक मौका देने के लिए कॉलेजों ने अनुरोध किया था, जिसके बाद ये मौका दिया जा रहा है। इस अवधि में जाे अभ्यर्थी परीक्षा फाॅर्म भरेंगे, उनका डमी एडमिट कार्ड 27 से 29 अगस्त तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। डमी एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी होती है तो उसे अभ्यर्थी ठीक करा सकेंगे।
फर्स्ट ईयर की एग्जाम फीस 1300 रुपए
डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का शुल्क 1300 रुपए है। सत्र 2018-20 के दूसरे वर्ष की परीक्षा में शामिल हाेने के लिए 1425 रुपए शुल्क है। विलंब शुल्क प्रति विद्यार्थी 175 रुपए है। बोर्ड ने कहा है कि कई कॉलेजों ने फॉर्म भरने के बाद शुल्क जमा नहीं किया है, इस अवधि के दौरान वे शुल्क भी जमा करेंगे। अगर शुल्क जमा नहीं होता है तो अभ्यर्थियों एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
पहले 24 से 29 जुलाई तक हाेनी थी फर्स्ट ईयर की परीक्षा: पहले डीएलएड काॅलेजाें के सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 24 से 29 जुलाई तक निर्धारित थी। जबकि, सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा चार अगस्त से 7 अगस्त तक होनी थी। लेकिन बोर्ड ने नोटिस जारी कर इन्हें स्थगित कर दिया था। परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।