चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव, नियोजित शिक्षकों के वेतन में 22 फीसदी इजाफा
पटना : बिहार की नीतीश सरकार ने कैबिनेट मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में नियोजित कई अहम फैसले लिए। इनमें नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। मंत्रिमंडल ने नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त लागू करने पर सहमति दे दी है। इसके अलावा नियोजित शिक्षकों के सैलरी में 15- 22 फीसदी का इजाफा दिया गया है। बता दें कि कि बिहार में साढे तीन लाख नियोजित शिक्षक लंबे समय से सेवा शर्त लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे है।
शिक्षकों को ट्रांसफर और प्रमोशन का मिल सकेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को ट्रांसफर,प्रमोशन का भी लाभ मिलेगा। अब बिहार के नियोजित शिक्षक किसी कोने में ले ट्रांसफर ले सकेंगे। इसके साथ ही संयुक्त समिति परीक्षा के माध्यम से प्रोमोशन का भी लाभ मिलेगा। वहीं, शिक्षक की मौत के बाद परिजनों को मिलेगा अनुकंपा पर नौकरी भी मिल सकेगी। नियोजित शिक्षकों के प्रमोशन, ट्रांसफर, कार्रवाई नियमावली 2020 पर मुहर लग जाने से बिहार में साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों को फायदा मिलेगा।
वेतन में 22 फीसदी इजाफा
रिपोर्ट्स की मानें तो वेतन में इजाफा 15 से 22 फीसदी तक किया गया है। इसमें वरिष्ठता के आधार पर फैसला किया जाएगा। शिक्षकों को मिलने वाले लाभ में ईपीएफ के तौर पर 12-12 फीसदी का अंश सरकार अपने हिस्से से देगी।
1 अप्रैल से उठा सकेंगे लाभ
नीतीश के कैबिनेट के इस फैसले के साथ सरकार ने वेतन में भी 22 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है, जिसका लाभ शिक्षक एक अप्रैल 2021 से उठा सकेंगे। कैबिनेट के इस फैसले से सरकार के खजाने पर 2765 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। फिलहाल शिक्षकों के वेतन मद में 820 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
कुल 28 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। मंत्रिमंडल की बैठक वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई । सभी मंत्री विभागीय सचिव के चैंबर से वीसी के माध्यम से कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए। इस बैठक में खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली संसोधन 2020 पर भी मुहर लगाई गई है। इससे खिलाड़ियों को भी नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में कुल 28 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।