सकरा में आगमन बाधित होने पर मुखिया ने चचरी पुल का कराया निर्माण
सकरा प्रखंड के सिराजाबाद पंचायत के रहीमपुर रक्सा गांव में बाढ़ के पानी से सुजावलपुर से पातेपुर वैशाली जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कई फीट में टूट गई है। सड़क पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है। जिससे यातायात बाधित हो गई है . मुखिया सविता कुमारी व उनके पति धर्मेंद्र कुमार सुमन ने फिलहाल आवागमन चालू कराने को लेकर बांस की चचरी पुल का निर्माण कराया गया है।
इससे लोग आरपार कर रहे हैं। कुलेसरा में भी बाढ़ के पानी से सड़क में कटाव हो रहा है। सकरा की सात पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कई दिनों से कटा हुआ है।