Bihar

शहीद खुदीराम बोस की फोटो वेब सीरीज ने  दिखाई क्रिमिनल लिस्ट में, लोगों में जबरदस्त गुस्सा

Share

 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज अभय 2 वेब सीरीज को लेकर इस वक्त ट्व‍िटर पर जमकर बवाल मचा हुआ है. यूजर्स ने सीरीज के एक सीन में शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर को लेकर हंगामा कर दिया है. एक सीन में क्रिमिनल बोर्ड पर शहीद खुदीराम की फोटो दिख रही है. खुदीराम की फोटो शेयर करते हुए यूजर्स ने चैनल जी5 को बायकॉट करने की मांग कर डाली है. ट्व‍िटर पर यह जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है.

यूजर्स ने लिखा- ‘शेम ऑन यू Zee5 India, ये खुदीराम बोस हैं. 1908 में आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के शहीद, जिन्होंने अपने पीछे साहस और शहादत की विरासत आने वाली पीढ़‍ियों को प्रेरित करने के लिए छोड़ी. तुम किसकी साइड हो? भारत या ईस्ट इंड‍िया कंपनी?’

चैनल ने मांगी थी माफी

हालांकि चैनल और सीरीज के डायरेक्टर केन घोष की ओर से माफी मांगी जा चुकी है. जी5 सपोर्ट की ओर से दो ट्व‍ीट लिखे गए. माफी मांगते हुए उन्होंने पहला ट्वीट किया- ”एपिसोड जल्द ही मौजूद होगा. हम इस बात के लिए माफी चाहते हैं.’. दूसरे ट्वीट में लिखा- ‘शो के प्रोड्यूसर्स, शो और प्लेटफॉर्म का मकसद किसी समुदाय या व्यक्त‍ि को दुख पहुंचाना नहीं था. ऑड‍ियंस की ओर से मिले फीडबैक को याद में रखते हुए हमने अभय 2 के इस सीन में तस्वीर को ब्लर कर दिया है.’

चैनल की ओर से आए इस माफीनामे के बाद भी यूजर्स में गुस्सा बरकरार है. अभय 2 के इस सीन के बैकग्राउंड में शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर देखी जा सकती है. यूजर्स इस सीन को पूरी तरह से डिलीट करने की मांग कर रहे हैं.

 


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!