National

सबरीमाला मंदिर में आज से 5 दिवसीय मासिक पूजा शुरू, कोरोना के कारण भक्तों के प्रवेश पर रोक

Share

कोरोना के संक्रमण ने सबकुछ बदल दिया। वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण की डर से देश के सभी मंदिरों को एहतियातन बंद कर दिया गया था। इस बीच केरल के सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा मंदिर में पूजा सोमवार सुबह शुरू हुई। मंदिर को मासिक पूजा के लिए रविवार को ही खोल दिया गया था। यह मासिक पूजा मलयालम महीने चिंगम में पांच दिनों तक चलती है।

COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, भक्तों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी। मंदिर मासिक पूजा के बाद 21 अगस्त की शाम को बंद हो जाएगा।

त्रावणकोर देवस्वाम के अध्यक्ष एन वासु ने कहा कि सबरीमाला के लिए वार्षिक त्यौहार तीर्थयात्रा सीजन 16 नवंबर से शुरू होता है। यह प्रथा दशकों से चल रही है। इस सल पूजा तो होगी, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशानिर्देशों के साथ। इससे पहले बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि 29 अगस्त से दो सितंबर के बीच ओणम पूजा के लिए भी मंदिर खोला जाएगा।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!