Politics

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: JDU से तनातनी के बीच आज चिराग पासवान की अहम बैठक, LJP नेताओं के संग बनाएंगे रणनीति

Share

बिहार में विधानसभा चुनाव और जद यू से तनातनी के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ फिर बैठक करेंगे। इस बार की बैठक वर्चुअल होगी, जिसमें राज्य कार्यकारणी के सदस्य, सांसद, विधायक, संभावित प्रत्याशी, सभी जिलाध्यक्षों तथा दूसरे प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की बैठक में पार्टी अध्यक्ष नेताओं से संगठन समेत बिहार में कोरोना संक्रमण और बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेंगे।

इससे पहले एक बैठक में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं को साफ संदेश दे दिया कि उनका गठनबंधन जदयू से नहीं भाजपा से है। जदयू बाद में एनडीए में शामिल हुआ और मुख्यमंत्री पद पा लिया। लिहाजा आज भी राज्य में महागठबंधन सरकार के एजेन्डे पर ही काम हो रहा है। चिराग शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झंडा फहराने के बाद वरीय नेताओं की बैठक में बोल रहे थे। 

‘अभी बिहार में चुनाव की स्थिति नहीं’

उन्होंने पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी को जल्द बोर्ड की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि सीट और चुनाव की बात नहीं करते हैं। वह सिर्फ विकास को लेकर बातें करते हैं। विकास को लेकर उनके सुझाव और मांगों का कोई बुरा मानता है तो उसकी चिंता उन्हें नहीं है। वह आगे भी ऐसे मसले उठाते रहेंगे। पार्टी नेताओं से चिराग ने कहा कि चुनाव की स्थिति अभी बिहार में नहीं है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि छह माह बाद ही चुनाव होगा तो क्या फर्क पड़ जाएगा। चुनाव में जो पैसा सरकार लगायेगी जरूरत है कि उसका इस्तेमाल स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने में हो। उनकी प्राथमिकता जनता को स्वस्थ रखने की होनी चाहिये, चुनाव तो बाद में भी हो सकता है, लेकिन जब भी हो, उसके पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय होना चाहिये। उसमें बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का लोजपा के कर्यक्रम को भी रखना चाहिये।

जिन्होंने कालीदास कहा मैं उनपर टिप्पणी नहीं कर सकता
चिराग ने कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री की जांच बढ़ाने के सुझाव को रीट्वीट किया तो मुझे कालिदास कहा जा रहा है। जिन लोगों ने ऐसी बात कही है वह मेरे से बड़े हैं, लिहाजा मैं उनपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन लोगों को इतना जान लेना चाहिए बिहार को विकास में अव्वल बनाना उनका लक्ष्य है इसके लिए गाली भी सुनने को तैयार हैं। बैठक में राजू तिवारी, शाहनवाज अहमद कैफ़ी, सूरजभान सिंह, सुनील पांडेय और हुलास पांडे सहित कई नेता मौजूद थे।

 
जदयू से न ही दूरी और न ही नजदीकी बनाने का शौक 
उधर जमुई प्रवास के दौरान स्थानीय सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एंटीजन के जांच पर ही सवाल खड़ा कर दिया। कहा कि रैपिड एंटीजन के माध्यम सूबे में 65000 लोगों की जांच प्रतिदिन हो रही है जो सटीक नहीं है। जिस व्यक्ति को एंटीजन जांच में निगेटिव बता दिया जाता है वही व्यक्ति अगर आरटी पीसीआर से अपनी जांच करवाता है तो पॉजिटिव पाया जाता है। आरटी पीसीआर विश्वसनीय जांच व्यवस्था है जो पूरे सूबे में प्रतिदिन मात्र 6100 की हो रही है। लोजपा सांसद ने कहा कि उन्हें जदयू से न ही दूरी और न ही नजदीकी बनाने का शौक है। वे बिहार के मामलों पर बिहारी होने के नाते अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बार-बार सवाल उठा रहे हैं। 
  
बिहार में स्थिति को बेहतर बनाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि बाढ़ और कोरोना के बावजूद राज्य सरकार चुनाव कराने को तैयार है तो हमें नहीं लगता है कि यहां किसी संसाधन की कमी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एंटीजन से जांच कराने वाले लोग भीड़ में दो-चार भी होंगे तो निश्चित रूप से संक्रमण बढ़ेगा। बिहार में यही विस्फोट हो रहा है। कहा कि बिहार में  90 फीसद जांच एंटीजन के माध्यम से ही हो रही है जो सटीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के सचिव से भी बात की है। उन्होंने कहा जमुई ही नहीं पूरे प्रदेश की स्थिति चिंताजनक है। सांसद चिराग ने यह भी कहा कि अन्य जिलों से जानकारी लेकर वे मुख्यमंत्री को जानकारी देंगे। बिहार में स्थिति को बेहतर बनाने की जरूरत है।

Input-Hindustan


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!