Weather Aleart: पटना सहित 20 जिलों में कल से तीनों दिनों तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने बिजली गिरने का भी जारी किया अलर्ट
राजधानी पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, आरा, बक्सर सहित 20 जिलों में सोमवार से भारी और मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 36 घंटे तक मौसम शुष्क रहेगा। रुक-रुककर हल्की बारिश होती रहेगी। सीमावर्ती जिले दरभंगा, सीतामढ़ी गोपालगंज, पूर्णिया, छपरा और सीवान में तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश से निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बिहार आ रहा है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सिस्टम बना है। बिहार में एक साथ दो सिस्टम सक्रिय होने से भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक अक्षीय रेखा गुजर रही है। इसकी वजह से बिहार के कई जिलों में रुक-रुककर कई बार बारिश हो रही है।
मानसून सत्र में बिहार में 37% अधिक बारिश
बिहार में मानसून सत्र के दौरान एक जून से 15 अगस्त तक 37 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया है। शेखपुरा और सहरसा जिले में औसत से कम बारिश हुई है। पटना जिले में 36 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में मानसून मेहरबान है और अगस्त के बचे हुए दिनों में भी अच्छी बारिश होगी। पर्याप्त बारिश होने से इस बार अच्छी फसल की उम्मीद है।
input-Bhaskar