समस्तीपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा तिरंगे के अपमान मामले में एसपी ने दिये जाँच के आदेश
समस्तीपुर :- स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आज समस्तीपुर जिले में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा देश के राष्ट्रीय तिरंगे के अपमान किए जाने मामला प्रकाश में आया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कुछ पुलिस कर्मी राष्ट्रीय झंडा तिरंगा का अपमान करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही एसपी विकास वर्मन ने मुख्यालय डीएसपी विजय सिंह को इस पुरे मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं।
तस्वीर में भारत के मानचित्र और तिरंगे की रंगोली पर खड़े होकर कुछ पुलिस कर्मी फोटो शूट कराते साफ-साफ देखे जा सकते हैं। तस्वीर के माध्यम से देश के प्रतिक राष्ट्र ध्वज का अपमान ना हो इसके लिये NNB LIVE BIHAR बेवपोर्टल ने इस तस्वीर को थोड़ा धुंधला कर दिया है।
आज दिन भर समस्तीपुर जिले में यह तस्वीर तेजी से वायरल हुई, लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे देश का अपमान बता रहा हैं व दोषी लोगों पर कारवाई की मांग कर रहे हैं।
तस्वीर वायरल होते ही जिले में हर तरफ इसी के चर्चे है। इस तस्वीर में खाकी वर्दी के साथ कुछ सफेदपोश भी दिख रहे है। यह तस्वीर समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना परिसर का बताया जा रहा है।