कानपुर: थाने में लड़की से बोले इंस्पेक्टर- पहले डांस कर के दिखाओ तब लिखेंगे रिपोर्ट, पीड़िता का वीडियो वायरल; पुलिस दे रही सफाई
उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल एक युवती का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में यह युवती आरोप लगा रही है कि वो थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी लेकिन यहां इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि पहले डांस कर के दिखाओ तब रिपोर्ट लिखेंगे। यह मामला गोविंद नगर थाने का है। युवती का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वो बता रही है कि थाने में रिपोर्ट लिखवाने के लिए जब वो गई थीं जब गोविंद नगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने उससे कहा कि पहले डांस कर के दिखाओ…
‘ABP न्यूज’ के मुताबिक पुलिस ने इस वीडियो को बनाने वाली लड़की को लेकर कहा है कि उसने अपनी मां और पिता सोनू गुप्ता के साथ मिलकर दबोली पश्चिम स्थित एक मकान पर अवैध रूप से कब्जा किया था। इसी बात को लेकर मकान के मालिक मिथलेश कुमारी से इनका विवाद था।
पुलिस के मुताबिक विवादित मकान पर दोनों पक्षों ने ताला जड़ दिया था और बीते 7 अगस्त को युवती अपने परिजनों के साथ विवादित मकान पर पहुंच गई औऱ उसने वहां लगे ताले को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई थी।
पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि 7 अगस्त को इस युवती ने थाने में आने के बाद अपने साथ मारपीट होने की बात भी कही थी। हालांकि युवती के शरीर पर आए चोट के निशान संदिग्द थे और ऐसा लग रहा था जैसे उसने खुद को चोट पहुंचाया था। पुलिस ने साफ किया है कि थाने में आने के बाद युवती की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
input-jansatta