सकरा में मुखिया की मनमानी के खिलाफ मारकन में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Share

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर कृष्ण पंचायत के मुखिया का अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है.

लोग मुखिया को अपने बहुमत से चुनते है वही मुखिया के कारनामे लगातार रंग बदलते नजर आ रहे है । गत दिनों बाढ़ ग्रस्त घोषित करने को लेकर हरपुर गांव में मुखिया को ग्रामीणों ने घेराव कर हंगामा किया गया था फिर इस बार भी बाढ़ ग्रस्त फॉर्म भरने को लेकर लगातार लोगो मे बने रहने के जज्बा रामपुर कृष्ण के मुखिया में दिखी ।

वहीं आज मुखिया के द्वारा बाढ़ का फॉर्म भरने में 200 से 300 सौ रुपये का नजराना की मांग का आरोप ग्रामीणों ने लगाया । ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जब इसका विरोध किया तो मुखिया पति पंकज ठाकुर भड़क उठे और जनता के बीच कहा जो पैसा देगा उसी का फॉर्म भरा जाएगा साथ ही मनरेगा भवन का गेट को बंद कर दिया और ग्रामीण को गेट से बाहर कर दिया ।

 

इसके बाद रामपुर कृष्ण पंचायत के रेपुरा गांव के ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर नेशनल हाइवे के मारकन चौक को जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!