अबकी बार 21 अगस्त को होगी हरितालिका तीज, यह है शुभ मुहूर्त व पूजा की खास विधि…

Share

हरितालिका तीज देश में महिलाओं के द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को इसे मनाया जाती है। इस साल हमारे कैलेंडर के हिसाब से हरितालिका तीज 21 अगस्त को मनायी जाएगी।

हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, हरितालिका तीज को सबसे बड़ी तीज माना जाता है। हरितालिका तीज से पहले हरियाली और कजरी तीज मनाई जाती हैं।

हमारे शास्त्रों में ऐसा मान्यता है कि तीज के व्रत को रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उनके सुहाग की आयु बढ़ती है। हरितालिका तीज उत्तर भारत व हिन्दीभाषी इलाकों में किया जाने वाला एक ऐसा व्रत है जिसे सुहागिनों के अलावा कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं। हरितालिका तीज में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

हरितालिका तीज 2020 शुभ मुहूर्त

सुबह की पूजा मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 8:30 मिनट तक रहेगा।
शाम की तीज पूजा मुहूर्त- शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 9 बजकर 6 मिनट तक।
तृतीया तिथि प्रारंभ- 21 अगस्त की रात रात 2 बजकर 13 मिनट से।
तृतीया तिथि समाप्त- 22 अगस्त रात 11 बजकर 2 मिनट तक।

हरितालिका तीज की पूजा विधि

आपको मालूम ही होगी कि हरितालिका तीज में श्रीगणेश के साथ साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।

इसके लिए सबसे पहले मिट्टी से तीनों की प्रतिमा बनाकर रखें या बाजार से खरीद कर लाएं।

इसके बाग सबसे पहले भगवान गणेश को तिलक करके दूर्वा अर्पित करके पूजा की शुरुआत करें।

इसके बाद भगवान शिव को फूल, बेलपत्र और शमीपत्री को उपलब्धता के साथ अर्पित करें और माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करके पूजा को आगे बढ़ाएं।

इसके बाद तीनों देवताओं को वस्त्रादि अर्पित करने के बाद भोग लगाएं व हरितालिका तीज व्रत कथा सुनें या पढ़ें।

कथा की समाप्ति के बाद श्रीगणेश की आरती करें और भगवान शिव और माता पार्वती की आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण करें।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!