Business

आधार से जुड़े डाकघर खाते में ले सकते हैं सरकारी सब्सिडी, जानिए कैसे करें अप्लाई

Share

अब आप सरकारी सब्सिडियों का लाभ सीधे अपने डाकघर बचत खाते में प्राप्त कर सकते हैं। देशभर में कोरोना महामारी को देखते हुए डाक विभाग ने इस बारे में 11 अगस्त को एक सर्कुलर जारी किया है। 
इस सर्कुलर के तहत अगर आप सरकारी सब्सिडी पाने के हकदार हैं तो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) से अब इसे आप अपने डाकघर के बचत खाते में प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपका डाकघर का बचत खाता आपके आधार से जुड़ा हो। हालांकि, अगर आपका खाता अभी तक आधार से लिंक नहीं तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने खाते को आधार से आसानी से लिंक कर सकते हैं। वहीं, नए खाता खोलने वाले के लिए डाक विभाग ने आधार को लिंक करने का एक कॉलम शामिल किया है। यह कॉलम खाता खोलने के एप्लीकेशन/पर्चेज ऑफ सर्टिफिकेट फॉर्म में दिखाई देगा।
ऐसे कर सकते हैं ऑफलाइन अप्लाई
मौजूदा डाकघर बचत खाता धाराकों के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया गया है। इन्हें ‘एप्लीकेशन फॉर लिंकिंग/सीडिंग’ और ‘रिसीविंग डीबीटी बेनिफिट्स इनटू पीओएसबी अकाउंट’ नाम से जारी किया गया है। इसके जरिये खाताधारक अपने आधार से अपने बचत खाता को जोड़ सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन लिंक कराने के लिए खाताधारक अपनी आधार डिटेल्स को संबंधित पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा कर सकते हैं। 

ई-वे बिल के दायरे में आ सकता है सोना, जानें क्या पड़ेगा आप पर असर
संयुक्त आवेदन फॉर्म के बाद यह राहत 
गौरतलब है कि सरकार ने बीते अप्रैल महीने में पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए संयुक्त आवेदन फॉर्म जारी किया था। डाक विभाग का ताजा सर्कुलर इस कदम के बाद आया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार कदम 
डाक विभाग ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनुसरण करते हुए सरकारी सब्सिडी पाने के लिए आधार से खाता जुड़ा होना अनिवार्य किया है। आधार की कानूनी मान्यता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, अपने बैंक खाते को आधार नंबर के साथ लिंक करना जरूरी नहीं है। पेंशन, एलपीजी सब्सिडी इत्यादि जैसी सरकारी सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए अपने बैंक खाते में आधार नंबर देना जरूरी है। इस तरह जारी किए गए सर्कुलर से ऐसा लगता है कि डाकघर बचत खाते धारक को भी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए संबंधित सरकारी प्राधिकरण को अपने खाते का ब्योरा देने की जरूरत होगी। 
सोने-चांदी में निवेश अब नहीं है फायदे का सौ

Input-Hindusatan


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!