सकरा में चौथे दिन भी जारी रहा धरना, आंदोलनकारी बने उदासीन
सकरा प्रखंड के मारकन पावर स्टेशन में शांतिपूर्ण धरना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विजय कुमार ठाकुर ओर से चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। भाजपा संघ के संयोजक विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पावर स्टेशन के प्रागंण में अनिश्चितकालीन धरना चार दिनों से लगातार डटे रहे । लेकिन विभाग के अधिकारी इस आंदोलन के प्रति उदासीन बने है।
अब तक कोई धरनास्थल पर आंदोलनकारियों से जानकारी लेने नहीं पहुंचे है। धरना सभा में ब्रजेश कुमार मणि, रामानुजम ठाकुर, मनोज कुमार, अर्जुन कुमार आदि कई ग्रामीण शामिल है।