बिहार सरकार की फिर हुई किरकिरी, CM नीतीश के उद्घाटन से पहले ही टूट गया बंगरा घाट महासेतु अप्रोच ब्रिज

Share

छपरा : बिहार में एक बार फिर उद्घाटन से पहले ही पुल टूटने से सरकार की किरकिरी होती दिखी। छपरा में पुल की अप्रोच सड़क के टूटने का एक और मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन से ठीक पहले मेगा ब्रिज की अप्रोच सड़क टूट गई है। बता दें कि बंगरा घाट महासेतु के छपरा साइड में करीब 11 किलोमीटर और मुजफ्फरपुर साइड में 8 लम्बा अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है, जिसपर करीब 509 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

छपरा में बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड ध्वस्त हो गई है। जहां यह अप्रोच पथ टूटा है, वह इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप छपरा के पानापुर में पड़ता है। इस पुल की लागत 509 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार आज इसका उद्घाटन करने वाले हैं। अब देखना यह है कि पुल टूटने के बाद भी सीएम नीतीश कुमार यहां पहुंचेंगे?

बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर में सारण बांध टूटने की वजह से बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड कट गई। महासेतु की अप्रोच सड़क करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गई है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दो से अधिक जेसीबी मशीन और सैकड़ों मजदूरों को मरम्मत के काम पर लगाया गया है।

वहीं, गोपालगंज आरजेडी ने ट्वीट करके कहा, ‘गोपालगंज का बंगरा घाट का पुल जो CM द्वारा उद्घाटन के पहले ही टूट गया। अब BJP-JDU वाले हल्ला करेंगे कि पुल नहीं अप्रोच रोड टूटा है, जैसे अप्रोच रोड विपक्ष ने बनाया हो। CM फिर भी उद्घाटन करेंगे क्योंकि वो आजकल किसी भी नई, पुरानी, जर्जर, टूटी चीज़ों का उद्घाटन करने को आमादा हैं!’

बंगरा घाट महासेतु के छपरा साइड में करीब 11 किलोमीटर और मुजफ्फरपुर साइड में 8 किलोमीटर लंबे अप्रोच सड़क का निर्माण किया गया है। महासेतु और अप्रोच सड़क की लागत 509 करोड़ रुपये आई है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!