पप्पू यादव पर केस दर्ज, SP ने कहा- पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ बक्सर जिले में मामला दर्ज कराया गया है. बक्सर में पूर्व सांसद पप्पू यादव पर लॉकडाउन तोड़ने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में 18 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. बक्सर के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि पप्पू यादव समेत कुल 18 लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन तोड़े जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने लॉकडाउन के बीच चक्की इलाके में आयोजित एक सभा को संबोधित किया था, जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी थी.
एसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ती रहीं और नेता तमाशा देखते रहे.
Input-First Bihar