Bihar

पप्पू यादव पर केस दर्ज, SP ने कहा- पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है

Share

 

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ बक्सर जिले में मामला दर्ज कराया गया है. बक्सर में पूर्व सांसद पप्पू यादव पर लॉकडाउन तोड़ने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में 18 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. बक्सर के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि पप्पू यादव समेत कुल 18 लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन तोड़े जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने लॉकडाउन के बीच चक्की इलाके में आयोजित एक सभा को संबोधित किया था, जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी थी.

एसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ती रहीं और नेता तमाशा देखते रहे.

Input-First Bihar


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!