मुज़फ्फरपुर:बिजली नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन
सकरा प्रखंड के मारकन पावर स्टेशन पर रेपुरा के ग्रामीणों के द्वारा बिजली नहीं मिलने के कारण सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय कुमार ठाकुर ने किया।
वही ग्रामीणों ने विधुत विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन देकर पावर स्टेशन के जेई चंदन कुमार को हटाने की मांग की है ।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बिजली की समस्या रहती हैं जेई को कॉल करने पर फोन ऑफ कर लेते हैं
जिसके कारण काफी परेशानी हो रही हैं।
ग्रामीण रामानुजम ठाकुर ने बताया कि जेई बिजली की समस्या होने पर कॉल किया जाता हैं तो उपभोक्ता पर झूठे मुकदमे में मामला दर्ज करवा दिया जाता हैं। मौके पर पहुची सकरा के प्रभारी थानाध्यक्ष सह बरियारपुर ओपी अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद आश्वासन दिया है कि वह विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर हर गांव के एक एक लोगों एवं विद्युत विभाग की संयुक्त कमीटी बनाकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।